Faridabad- दिनांक 31/8/22 को कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाकारी ओर मेम्बरो ने मिलकर कमिश्नर श्री जितेंदर दहिया का सवागत किया ओर शिस्टाचार भेट की तथा ठेकेदारों की समस्याओ से अवगत् कराया ओर इस पर कमिश्नर सहाब ने सभी समस्याओ को जल्द हल करने का आश्वासन दिया.
इस मोके पर यूनियन के प्रधान चन्दर भान त्यागी , उपप्रधान रामबीर सिंह रावत,जनरल सेक्रेटरी गुरबचन सिंह, जॉइंट सेक्टरी उमेश कुमार, केशियर बिशन कुमार, तथा सुभाष सांगवान, रमेश कुंडू, पवन जून, दीपक जुलका, विकास, टेक चंद, मुन्ना लाल,राजेंदर, जावेद , प्रेम कपूर, महेश नलवा, दीपक भारद्वाज, राजेश बंसल, अमर सिंह,जितेंदर, हुक्म सिंह,शाबूदिन, ओमबीर खटाना, अनिल दाढ़वाल, गिर्राज मुदगईल, राजपाल, रवि कुमार, अजयपाल, राजेंदर, आदि उपस्तिथ थे.
Post A Comment:
0 comments: