चंडीगढ़, 12 अगस्त -हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आईएएस अधिकारी नगर निगम, फरीदाबाद के आयुक्त यशपाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद के जिला उपायुक्त का कार्यभार सौंपा है। आपको बता दें कि महामारी जब चरम पर थी तो यशपाल यादव जिला उपायुक्त थे और उनके कामकाज को खूब सराहा गया इसके बाद जब उन्हें निगमायुक्त बनाया गया तब भी उनके कामकाज को अच्छा बताया जा रहा है।
इसके अलांवा सरकार ने तुरंत प्रभाव से वर्ष 2021 बैच के 7 आईएएस अधिकारियों (प्रशिक्षणाधीन) के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
लक्षित सरीन को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) नूहं लगाया गया है।
नरेंद्र कुमार को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) अंबाला लगाया गया है।
निशा को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) हिसार लगाया गया है।
सोनू भट्ट को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) फरीदाबाद लगाया गया है।
विश्वजीत चौधरी को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) रोहतक लगाया गया है।
विवेक आर्य को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) करनाल लगाया गया है।
यश जलुका को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) सिरसा लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: