गुरुग्राम- एस0टी0एफ0 गुरुग्राम द्वारा 30 साल से हत्या के आरोप मे फरार 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश औमप्रकाश उर्फ पासा पुत्र राम प्रसाद वासी नारयणा थाना समालखा जिला पानीपत को काबू किया गया । उपरोक्त आरोपी औमप्रकाश उर्फ पासा वर्ष 2007 से यू.पी की स्थानीय फिल्मे टकराव, दबंग छोरा यू.पी., झटका, जैसी 28 फिल्मो मे कलाकार की भूमिका निभा चुका है।
पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, श्री दीपक कुमार HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार मे उप निरीक्षक राम निवास इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम की टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) हरियाणा द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ यूनिट गुरुग्राम की टीम ने दिनांक 01-08-2022 को 30 साल से फरार हत्या व चोरी मे अतिवांछित अपराधी, उदधोषित अपराधी (P.O) वा 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश * औमप्रकाश उर्फ पासा पुत्र राम प्रसाद वासी नारयणा थाना समालखा जिला पानीपत को मुकदमा नम्बर 37 दिनाँक 15.01.1992 धारा 302 IPC थाना सदर भिवानी जिला भिवानी को हरबंस नगर गाजियाबाद यू.पी. से काबू किया ।
आरोपी औमप्रकाश उर्फ पासा मे वर्ष 1984 मे आर्मी के सिग्नल कौर से गैर हाजिर होने पर क्राईम की दुनिया मे आया और वर्ष 1986 से वारदातो को अंजाम दे रहा है वर्ष 1988 मे आरोपी को आर्मी द्वारा डिसमिस फरोम सर्विस किया गया। वर्ष 1992 मे अपने साथी के लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या ओर दी थी जो हत्या के आरोप मे आरोपी घर से फरार हो गया जो अपना नाम पता बदलकर हरबंस नगर गाजियाबाद मे रहने लगा उपरोक्त आरोपी औमप्रकाश उर्फ पासा वर्ष 2007 से यू.पी की स्थानीय फिल्मे टकराव, दबंग छोरा यू.पी., झटका, जैसी 28 फिल्मो मे कलाकार की भूमिका निभा चुका है। जो आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए थाना सदर भिवानी के हवाले किया जाएगा।
आरोपी पर दर्ज अभियोगो का विवरण-
1. वर्ष 1986 मे कार चोरी थाना शहर सोनीपत (P.O)
2. वर्ष 1990 मे मोटर साईकिल चोरी थाना सदर पानीपत
3. वर्ष 1990 मे मशीन चोरी थाना सदर पानीपत
4. वर्ष 1990 मे बजाज चेतक स्कूटर चोरी थाना खरखोदा सोनीपत
5. वर्ष मुकदमा नम्बर 37 दिनाँक 15.01.1992 धारा 302 IPC थाना सदर भिवानी जिला भिवानी
नोट - आरोपी पर 2 अभियोग राजस्थान मे दर्ज है।
टीम मैम्बर-
1.P/SI Vikas
2. SI Vivek Kumar
3. HC Surya Kant
4. HC Dharmander
5. HC Dinesh kumar
6. C-1 NARENDER KUMAR ( CYBER)
7.CT Parduman 996/RWR ( Cyber HQ)
Post A Comment:
0 comments: