चंडीगढ़- दिनांक 24-06-22 से लेकर दिनांक 28-06-22 तक हरियाणा के 4 विधायकों को Middle East देशों के मोबाईल नम्बरों से जान से मारने की धमकी व पैसे वसूली के अलग अलग नम्बरों से फोन आये है। जिस संबंध मे पुलिस विभाग द्वारा अलग अलग FIR दर्ज की गई । जिनकी विवेचना DGP Haryana Sh. P.K Agrawal IPS के आदेशानुसार STF(H) द्वारा अमल मे लायी गईं । इन मोबाईलों के तकनीकी विशलेषण से यह तथ्य सामने आया कि ये मिडल इस्ट देशों के नम्बर है वा पाकिस्तान मे बैठकर ओपरेट किये जा रहे है। इसी तरीके से पंजाब तथा दिल्ली के विधायकों /पूर्व विधायकों को भी इसी प्रकार से इन्ही नम्बरो से धमकी दी गई है। उक्त संवेदनशील घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए IGP STF(H) सतीश बालन IPS द्वारा इन सभी मुकदमों की विवेचना के लिए सुमित कुमार IPS SP STF(H) के नेतृत्व मे विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया ।
उक्त अभियोगों की विवेचना के दौरान सुनियोजित तरीके से कार्य करते हुए विशेष कार्यबल ईकाई सोनीपत द्वारा प्रोफशनल आर्थिक फ्राड गैंग के कुछ सदस्यों को दिनांक 29.08.2022 को गिरफ्तार किया गया था । तकनीकी विश्लेषण के उपरांत संजय सिंह (विधायक ,सोहना) को धमकी देने के मामले उक्त आरोपियों की संलिप्ता पाए जाने पर विशेष कार्यबल ईकाई गुरुग्राम द्वारा Production Warrant पर निम्नलिखित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया :-
1. दुलेश आलम पुत्र बब्लु आलम वासी गांव दमावरा थाना साठी जिला बेतिया बिहार
2. बदरे आलम पुत्र शाहे आलम वासी गांव बिगरा मिल थाना दुधारा जिला बस्ती यु पी
3. अमित यादव उर्फ राधेश्याम कुमार यादव पुत्र जयराम यादव वासी गांव हजियापुर डाकखाना मानिकपुर थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार
4. सद्दीक अनवर पुत्र मोहम्मद सफीउल्लाह वासी गांव तुरकोलिया फतेहटोला डाकखाना बंजरिया जिला मोतीहारी बिहार ,
5. सनोज कुमार पुत्र महेश पण्डित वासी गांव पोरखरेरा थाना कांटी जिला मुजफरपुर बिहार ,
6. कैश आलम पुत्र बबलु आलम वासी गांव दमौरा थाना साठी जिला बेतिया बिहार
जिनको माननीय न्यायालय से 04 दिन की पुलिस हिरासत मे लेकर गहनता से पूछताछ की गई । जिससे एक्सट्रोशन कॉल मामले उक्त गैंग के पाकिस्तान व मध्य पूर्वी देशों मे बैठे अन्य आरोपियों की संलिप्ता पाई गई हैं । गिरफ्तार हुए आरोपियों से पहले STF(H) द्वारा 55 ATM कार्ड, 24 मोबाईल फोन, 56 मोबाईल सिम, 22 पासबुक/चैकबुक, 4 डायरियां, 1 रजिस्टर, Rs. 3,97,000/-, एक गाड़ी टाटा पन्च, 3 डायरियां बरामद किए जा चुके हैं तथा आरोपियान द्वारा प्रयोग किए क़रीब 700 बैंक ख़ातो को फ्रीज़ किया गया हैं । गिरफ्तार हुए आरोपिगण से विवेचना पूर्ण होने पर उक्त आरोपियान को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया हैं ।
Modus operandi_ :- उपरोक्त गैंग के सदस्य गरीब व्यक्तियों से सम्पर्क करके उनको लालच देकर( 15/20 हजार रुपये तक) उनका बैंक मे खाता खुलवाकर उस खाते की सारे कागजात (बैंक पासबुक,चैक बुक, ए टी एम कार्ड, ए टी एम पासवर्ड) अपने पास रख लेते थे। साथ ही हर खाते को ओपरेट करने के लिए फर्जी सिम कार्ड खरीद लेते थे तथा इस गैंग के विदेश बैठे अन्य अपराधी धमकी देकर, कोन बनेगा करोडपति या लाटरी निकलने का लालच देकर पिडित से पैसे आरोपी दुलेष / अमित द्वारा दिये गये बैंक खातों मे ट्रांसफर करवाते थे ।
Post A Comment:
0 comments: