फरीदाबाद- फरीदाबाद यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रवक्ता नितिन सिंगला का आज जन्मदिन है और सोशल मीडिया पर लोग सुबह से उन्हें बधाई दे रहे हैं। युवा कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी उनके ओल्ड फरीदाबाद स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। तस्वीर में शहर के जाने माने वकील राजेश खटाना और सुप्रीम कोर्ट के वकील विकास वर्मा उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए।
नितिन सिंगला के जन्मदिन पर आज उनके आवाज पर किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया जिसका कारण है कि एक दिन पहले टीम लखन सिंगला ने ऐतिहासिक रक्षा बंधन पंखा मेले का ऐतिहासिक प्रोग्राम किया था और कल यानी 14 अगस्त को भी किसी बड़े कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। संभवतः तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और रक्षा बंधन पंखा मेले को ऐतिहासिक बनाने वालों को सामनानित भी किया जाएगा। किसी भी बड़े कार्यक्रम का अगर कोई आयोजन करता है तो काफी भाग दौड़ करनी पड़ती है इसलिए आज बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। वैसे अब भी नितिन सिंगला को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
Post A Comment:
0 comments: