Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

222 साइबर ठगों को पकड़ा, इंस्पेक्टर बसंत और SI योगेश गृह मंत्री पुलिस पदक से सम्मानित

Faridabad-Police-Sps-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- अनुसंधान के लिए फरीदाबाद पुलिस के दो पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय की तरफ से एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन से सम्मानित कर फरीदाबाद पुलिस का नाम रोशन किया है। गृह मंत्रालय की तरफ से सम्मानित किए गए इन दो पुलिसकर्मियों में फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत तथा पुलिस आयुक्त प्रवाचक सब इंस्पेक्टर योगेश का नाम शामिल है जो इससे पहले साइबर पुलिस स्टेशन में टेक्निकल ऑफिसर के रूप में तैनात थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मेडल प्राप्त करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि पूरे देश में 151 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय की तरफ से सम्मानित किया गया है जिसमें से हरियाणा के 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं जिनमें से 2 पुलिसकर्मी फरीदाबाद पुलिस में तैनात है। इंस्पेक्टर बसंत तथा सब इंस्पेक्टर योगेश ने साइबर ठगी के मामलों में बेहतरीन कार्य किया है। आज के डिजिटल युग में बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों में शामिल गैंग का पर्दाफाश करते हुए इन्होंने सैकड़ों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर आमजन को होने वाले करोड़ों रुपए के नुकसान से बचाया है। फरीदाबाद में पहला साइबर पुलिस स्टेशन सितंबर 2020 में शुरू हुआ था जिसमें अभी तक साइबर ठगी के 68 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें साइबर पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से 222 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने I4C की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में साइबर ठगी की 4163 वारदातों में संलिप्त पाए गए हैं। 

गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी मुख्यतः झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली एनसीआर एरिया से संबंध रखते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से साइबर पुलिस ने करीब 1 करोड में कैश तथा 27.61 करोड़ कीमत के RoSCTL लाइसेंस बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही साइबर ठगों द्वारा जालसाजी करके आमजन से ठगे गए ढाई करोड रुपए उनके बैंक खाते फ्रीज करवाकर वापस आमजन तक सुरक्षित पहुंचाएं हैं। इसके अलावा साइबर अपराध के प्रति नागरिकों को जागरूक करने में भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई है। इनकी अगुवाई में साइबर टीम ने शहर में जगह-जगह स्थानों पर जाकर नागरिकों को साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया है जिससे आमजन में इसकी जागरूकता फैली है जो उन्हें साइबर ठगों को पहचानने तथा उनसे बचाव के बारे में कारगर साबित हुई है। फरीदाबाद पुलिस साइबर अपराध से बचने के बारे में विभिन्न माध्यमों से अपना संदेश आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करती है इसमें जागरूकता रैली, विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान, नुक्कड़ सभाएं इत्यादि शामिल है। हाल ही में इंस्पेक्टर बसंत ने मानव रचना रेडियो के माध्यम से साइबर अपराध से बचने का संदेश आमजन तक पहुंचाया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि फरीदाबाद पुलिस नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने का हर संभव प्रयास करती है परंतु इसके साथ ही यह आवश्यक है कि नागरिक भी साइबर ठगों को पहचाने तथा उनसे बचने के लिए खुद भी जागरूक हो ताकि वह उनका शिकार होने से बच सकें। साइबर अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता होना भी अति आवश्यक है इसीलिए आमजन साइबर ठगों द्वारा दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के लालच में न आएं और यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की सहायता ठगी की वारदात घटित होती है तो तुरंत 1930 पर संपर्क करके इसकी जानकारी दें ताकि फरीदाबाद पुलिस इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करके आमजन की मेहनत की कमाई को वापस उनके हाथों में सुरक्षित पहुंचा सके।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: