फरीदाबाद- सेक्टर ३० में सम्पन हुए स्वतन्त्रता दिवस समारोह में डी डांस अकादमी के बच्चों ने इंडियन आर्मी का एक भावनापूर्ण एक्ट किया। तेरी मिटी में मिल जावां गाने पर इन बच्चों का प्रदर्शन देखते ही बनता था. आर्मी की यूनिफार्म पहने इन नन्हे बच्चों ने सेना के जवानो को किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है ये सब बखूबी इन बच्चों ने गाने व् एक्ट करके दिखाया।
८से १३ की उम्र के ये बच्चे डी डांस अकादमी से डांस सीखते है. हाल ही में इन बच्चों ने मुंबई में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी फरीदाबाद का नाम रोशन किया था
Post A Comment:
0 comments: