फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराध में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्राभारी अशोक कुमार की टीम ने गांजा सप्लाई करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों में असफाक और शिकन्दर का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल शहर के रहने वाले हैं। आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सदर बल्लबगढ़ के अवैध नशा तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू को कल 1.990 किलोग्रांम गांजा सहित गिरफ्तार किया था।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने कम समय में अधिकर पैसे कामने के लालच में गांजा बेचने का काम शुरु किया था। आरोपियों पर पूर्व में लड़ाई झगड़े, छेड़छाड़,अवैध नशा तस्करी के पांच मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: