फरीदाबाद- कई वर्षों से घटिया सड़क के कारण नरकीय जीवन जी रहे भांखरी गांव के लोग आज आज उपायुक्त जितेंद्र यादव से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। युवा समाजसेवी सतेंद्र फागना के नेत्रत्व में डीसी से मिले लोगों ने उन्हें बताया कि पिछले सात साल से उत्पन्न परेशानी से बहाल जनता का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है जिससे गाँव व आसपास के लोग विरोध प्रदर्शन पर उतारू है गाँव के लोगों ने कड़े शब्दों में सम्बंधित विभाग ओर प्रसाशन की आलोचना की। गांव वालों ने कहा कि अब जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है।
गांव वालों ने आंदोलन की चेतावनी देने लगे तो उपायुक्त ने लोगों को शांत किया ओर नगर निगम आयुक्त ओर PWD विभाग से साथ मिलकर इस समस्या का समाधान खोजने के लिए अगली मीटिंग का आदेश दिया ओर दो से तीन चेक डैम को लेकर भी सुझाव दिया गया जिसमें उपायुक्त ने अपनी सहमति जताई है इस मौक़े पर राजपाल फागना चत्तर सिंग ब्रिजेश फागना महेश फागना गौरव फागना कमल शर्मा दिनेश रविंद्र राजेंद्र शर्मा तुषार फागना नरेश प्रदीप नीरज आदि लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: