फरीदाबाद- आज सेक्टर 7ए सीनियर सिटीजन फॉर्म द्वारा भंडारे का कार्यक्रम आयोजित् किया । आपको बता दें सीनियर सिटीजन फॉर्म हर साल श्रावण के महीने मे भंडारे के प्रसाद का आयोजन करती है ओर सभी सेक्टर 7 निवासी प्रसाद ग्रहण करते है।
आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल कार्यक्रम मे पहुंचे ओर प्रसाद् ग्रहण कर सभी को इस नेक कार्य के लिए बधाई ओर शुभकामनाएं दी। इस मोके पर संस्था के प्रधान यशपाल दत्ता ने अमन् गोयल का स्वागत किया । इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि सावन का महीना बहुत ही पवित्र होगा है और श्रावण माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है।
उन्होंने कहा कि इस माह में सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु चार महीनों के लिए क्षीर सागर में माता लक्ष्मी के साथ योगनिद्रा में चले जाते हैं, ऐसे में सृष्टि की जिम्मेदारी भगवान शिव के कंधों पर आ जाती है।
इस कार्यक्रम मे नवल किशोर गर्ग प्रधान आरडब्ल्यूए फॉर्म जिला फ़रीदाबाद, सुनील आनंद, नीरज मितल सीही मंडल अध्यक्ष, अरुण चौहान प्रधान सेक्टर 8, पवन चांदना, सीमा भारद्वाज, राजेश गुप्ता मंडल पूर्व महामंत्री व अन्य काफी लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: