फरीदाबाद- दिल्ली एनसीआर के लिए अरावली संजीवनी बूटी से कम नहीं है लेकिन बड़े दुःख की बात है कि अरावली पर गलत लोगों की निगाह पड़ गई और कई वर्षों से इसका चीर-हरण जारी है जिसका नतीजा है कि गर्मी में बेतहाशा गर्मी पड़ने लगी है और दिल्ली-एनसीआर में भूले से अब तक मानसून नहीं आया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक फेल होते जा रहे हैं। ये कहना है शहर के जाने माने समाजसेवी, बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष और न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर का जिन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अरावली पर अवैध खनन अब भी जारी है।
एडवोकेट पाराशर ने कहा कि डीएसपी की तावडू में हत्या के बाद मुझे फरीदाबाद के कोट गांव के पास अवैध खनन की जानकारी मिली और मैंने मीडिया में मामला उठाया तो एक दो दिन तक खनन माफिया खामोश रहे उसके बाद उनके काले कारनामे फिर शुरू हो गए। एडवोकेट पाराशर ने सवाल दागते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों के मेरे पास फोन आये और उन्होंने कहा कि वहां कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है, अगर खनन अवैध नहीं था तो दो तीन दिनों तक काम क्यू बंद रहा? और ये पत्थर खनन माफिया क्यू ले जा रहे हैं और कहाँ ले जा रहे हैं। ये तस्वीर भी आज की ही है।
वकील पाराशर ने बताया कि खनन माफिया जिस जगह से मिट्टी और पत्थर उठा रहे हैं वो सरकारी जमीन है और उस जमीन की किसी के पास कोई रजिस्ट्री नहीं है। अगर रजिस्ट्री है तो सुबह मेरे चैंबर नंबर 382 में आकर मुझसे संपर्क करें और रजिस्ट्री दिखाएँ और मिट्ठी और पत्थर खनन की परमीशन दिखाएं। ये तस्वीर उसी जगह की है। ताजा है
उन्होंने कहा कि ताजा अवैध खनन की मेरे पास तस्वीरें और वीडियो हैं, पत्थर के अवैध खनन और मिट्ठी के अवैध की भी और मैं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा से अपील करता हूँ कि सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करें। आपके गृह जिले में ही अवैध खनन जारी है और ये अधिकारी आपकी पूरे हरियाणा में फजीहत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहाँ अवैध खनन हो रहा है वहां का लोकेशन भी मेरे पास है। जल्द एक और बड़ा खुलासा करूंगा। मुझे अरावली का चीर हरण बर्दाश्त नहीं। वकील पाराशर द्वारा दिए गए मिट्ठी और पत्थर के अवैध खनन के लोकेशन कोट गांव फरीदाबाद में
Post A Comment:
0 comments: