हरियाणा: AVT हथीन प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसने का चलाया हुआ है जिस कड़ी में कार्य करते हुए स्टॉफ मैं तैनात हेड कांस्टेबल सतवीर सिंह के नेतृत्व में गठित ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को बाइक पर शराब ले जाते हुए कोट मोड चौक हथीन से काबू किया गया। तलाशी लेने पर बाइक से 4 पेटी देसी शराब मस्ताना एवं तीन पेटी अंग्रेजी शराब बीयर सहित कुल 7 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी की पहचान साबिर पुत्र इसराइल निवासी रहपुआ तहसील पुनहाना जिला नूह के रूप में हुई।
आगे प्रभारी AVT ने बताया कि बरामद शराब एवं मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नंबर HR 93B 8131 को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन मे मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई जारी है।
अवैध शराब तस्करी पर @palwalpolice का शिकंजाAVT हथीन स्टाफ ने बाइक पर अवैध शराब ले जाते हुए एक आरोपी को दबोचाआरोपी साबिर पुत्र इसराइल निवासी रहपुआ तहसील पुनहाना जिला नूह से देसी एवं अंग्रेजी शराब की 7 पेटी अवैध शराब बरामद@police_haryana pic.twitter.com/7IZAjFeSCx— People's Police-Palwal Police (@palwalpolice) August 4, 2022
Post A Comment:
0 comments: