हरियाणा: रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशानिर्देशों के अनुसार सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए गाडी सवार दो युवको को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गाडी से कुल 73 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है। आरोपियो को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियो से गहनता से पूछताछ का जा रही है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ निरीक्षक नवीन जाखड ने बताया कि स.उप.नि संदीप के नेतृत्व मे सीआईए-2 स्टाफ की टीम गश्त में झज्जर रोड पुल के नीचे सांपला मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की गाडी सवार दो युवक भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ लिए बहादुरगढ से होते हुए रोहतक शहर की तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कुलताना चौक सांपला के पास नाकाबंदी कर वाहनो की चैकिंग करनी शुरु की।
बहादुरगढ की तरफ से आ रही टोयटा गाडी मे सवार दो युवको को काबू किया गया। युवको की पहचान गाडी चालक अभिषेक पुत्र बिजेन्दर निवासी स्याना जिला बुलंदशहर हाल संत नगर बुराडी दिल्ली व वरुण पुत्र कालूसिंह निवासी इन्द्रपरसथ कालोनी बुराडी दिल्ली के रुप मे हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी की पिछली सीट के उपर व नीचे गांजे से भरे हुए 6 प्लास्टिक के कट्टे मिले जो प्रत्येक कट्टे का वजन 12.300 किलोग्राम, 12.200 किलोग्राम, 12.400 किलोग्राम, 12.350 किलोग्राम, 12.100 किलोग्राम व 12.150 मिला जो कुल 73.500 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ थाना सांपला मे एनङीपीएक्स एक्ट के तहत अभियोग संख्या 304/2022 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: