Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पाली क्रेशर जोन फरीदाबाद टोल टैक्स पर आज रात्रि से नई दरें लागू

Pali-Toll-Plaza-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 18 जुलाई। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि पाली क्रेशर जोन फरीदाबाद टोल टैक्स पर निर्धारित वाहनों के रेट लिस्ट में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन हरियाणा सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन 2021 पाली क्रेशर जोन फरीदाबाद टोल टैक्स पर निर्धारित वाहनों के रेट लिस्ट वाहनों की किस्म के अनुसार किया गया है।  वाहनों की निर्धारित टोल टैक्स रेट लिस्ट है व हरियाणा सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन प्रत्येक 3 साल में रेट लिस्ट में बढ़ोतरी की जाती है।

पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुड़गांव से फरीदाबाद आने-जाने लिए लोगों को अब नए टोल रेट लागू किए जा रहे है। गुड़गांव-फरीदाबाद, सोहना-बल्लभगढ़, पाली क्रेशर रोड पर टोल की दरें सोमवार रात 12 बजे से बढ़ा दिए जाएंगे। इसी कड़ी में महीने के पास भी महंगे हो जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नए रेट के तहत कार चालकों को एक तरफ से 30 रुपये और आने-जाने के लिए 45 रुपये  का टोल टैक्स चुकाना होगा और 3 साल में टोल बढ़ाने का है नियम नए रेट के अनुसार, अब कार चालकों को एक तरफ के लिए 30 रुपये का भुगतान करना होगा। 24 घंटे के अंदर आने-जाने के लिए 45 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले कार का एक तरफ का 30 रुपये टोल लगता था और आने-जाने के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होता था। बस, स्कूल बस के लिए 150 और आने-जाने के लिए 225 रुपये चुकाने होंगे। ट्रक 10 टायर तक लिए 280 और आने-जाने के लिए 420  रुपये चुकाने होंगे। ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए 70 और आने-जाने के लिए 105 रुपये चुकाने होंगे। 


पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि बीओटी की शर्तों के अनुसार 3 साल में टोल रेट बढ़ाने का प्रावधान है। तीन साल बाद 18 जुलाई से टोल की दरें बढ़ाई जा रही हैं। मंथली पास भी  महंगा हो गया है।


पर्सनल कार, जीप वैन के लिए एक महीने का पास अब 600 रुपये में बनेगा। कमर्शियल कार के मामले में एक महीने का कार्ड 900 रुपये में बनेगा। इसके अलावा ट्रक 10 टायर तक मंथली पास के लिए 8400, बस, स्कूल बस के लिए 4500 रुपये, ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए 2100, लाइट कमर्शियल वाहन के लिए 3900 रुपये व मल्टी एक्सल अर्थ मूवर्स वाहन का महीने का पास बनवाने को 10,500 रुपये देने होंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: