जयहिंद ने गृहमंत्री अनिल को घेरते हुए कहा कि अनिल विज सबसे कमजोर गृहमंत्री है वो अपने गृह जिले में ही भ्रष्टाचार और अपराध नहीं रोक पा रहे है तो पुरे प्रदेश का क्या ही हाल होगा जयहिंद ने डीएसपी सुरेंदर कुमार की हत्या पर भी गृह मंत्री को घेरते हुए कहा कि सरकार की सह पर खनन माफिया प्रदेश में तांडव मचा रहा है | विधायकों को धमकी दी जा रही है , पुलिस अफसरों की हत्या कर दी जा रही है | आमजन में खौफ का माहौल बना हुआ है | लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है | प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची हुई है | इससे पहले भी दाडम खदान मामले में खानापूर्ति करके फाइल ठंडे बस्ते में डाल गई थी | जयहिंद ने नशे को लेकर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश का हर जिला आज नशे की गिरफ्त है , शराब के बेचने के खुलेआम लाऊडस्पीकरों पर घोषणा की जा रही है और गृहमंत्री सिर्फ कड़ी निंदा करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झड रहे है | हरियाणा में गब्बर के गुंडों के हवाले कानून व्यवस्था हो चुकी है | इसलिए हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व् गृहमंत्री अनिल विज को गंगाजल भेंट करेंगे ताकि उन्हें सद्बुध्दि मिले -शक्ति मिले और प्रदेश की जनता की भलाई कर सके |
नवीन जयहिंद इससे पहले भी प्रदेश के भाईचारे के लिए व् नशे के खिलाफ कावड़ ला चुके है और इस बार यह कावड़ वो पहरावर में भगवान परशुराम मन्दिर स्थापना के लिए ला रहे है |इस अवसर पर अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कावड़ देश व् प्रदेश की सुख -समृद्धि व् शांति के लिए है |
Post A Comment:
0 comments: