फरीदाबाद, 11 जुलाई : लम्बे अरसे से शहर के लोगों के लिए सपना बन चुकी बडख़ल झील अब फिर से गुलजार होगी और आधुनिक सुविधाओं के साथ झील का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। उक्त जानकारी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बडख़ल झील स्थित ग्रे फाल्कन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। इस मौके पर उनके साथ बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एफएमडीए की चेयरमैन श्रीमती गरिमा मित्तल, एसीओ अभिषे मीणा, चीफ इंजीनियर रामजीलाल, ललित अरोड़ा टैक्नीकल एडवाइजर स्मार्ट सिटी, डीजीएम अरविंद शेखावत स्मार्ट सिटी आदि मौजूद रहे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 में बडख़ल से विधायिका बनने के बाद बहन सीमा त्रिखा का एक ही सपना था, वो था बडख़ल झील को गुलजार करना। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष अपनी मांग रखी, जिसको माननीय मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी। मगर, झील को भरना आसान काम नहीं था। इसमें बहुत सी बाधाएं थी, जिनको दूर करना जरूरी था। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील कभी फरीदाबाद की आन-बान और शान रहती थी, मगर किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि बडखल झील को भरने के साथ-साथ इसके सौंदर्यकरण को लेकर भी कार्य जारी है। झील पर एक पुल बनाया जाएगा, ताकि लोग पुल पर जाकर झील का नजारा देख सकें। इसके अलावा बैंगलोर केमरीना ड्राइव की तर्ज पर यहां पर ट्रैक बनाया जाएगा, जहां लोग घूम सकें। टूरिज्म को बढावा देने के लिए यहां पर फूड कोर्ट, बच्चों के लिए गेम्स, पार्किंग की व्यवस्था, पीने के पानी की सप्लाई के लिए वाटर टैंक की व्यवस्था एवं पुल पर चढऩे के लिए लिफ्ट एवं एस्कलेटर की व्यवस्था सहित आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कृष्णपाल ने कहा कि यह सब क्षेत्र की जनता को मोदी के जन्मदिवस पर उपहार के रूप में तोहफा दिया जाएगा। इस मौके पर विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने बडख़ल के प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि बडख़ल झील को पहले से अधिक सुंदर एवं मनमोहक बनाया जाएगा।
बडख़ल झील के बांध को मजबूत बनाया जाएगा। बडख़ल झील को भरना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था और माननीय मोदी जी एवं मनोहर जी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन के चलते इस सपने को साकार करना संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र की जनता से वादा है कि आदरणीय मोदी जी के जन्मदिवस 23 सितम्बर को इसे क्षेत्र की जनता को सौंप दिया जाएगा। हमारी नीयत और नीति में कोई भेद नहीं है, पिछली सरकारों की तरह हमने जनता को लप्पे-लारे देने का काम नहीं किया। बडख़ल झील को फिर से लबालब करना और क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए, हमने इसको फिर से लहलहाने का काम करने का जो संकल्प लिया था, वह अवश्य पूरा होगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पीने के पानी का टैंक यहां बनाया जा रहा है, जो डेढ़ महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। इस टैंक से ही पूरी बडख़ल झील पर पीने के पानी की सप्लाई होगी। इसके बाद इसके ऊपर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसको बनने में 3 महीने का अनुमानित समय लगेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बडख़ल झील के अतिरिक्त यहां पर 2 घाट बनाए जाएंगे और मत्सय जलगृहों को रिनोवेट किया जाएगा, जिनके लिए टैंडर छोड़े जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने गांव बडख़ल में चल रही अमृत योजना के तहत हो रहे कामों को लेकर भी कहा कि सीवरेज लाइन पूरी डल चुकी है, मगर मेन रोड पर जो आउटलेट है, वहां से कुछ स्थानीय लोगों के चलते जोडऩे में परेशानी आ रही है। इसलिए लोग आगे आकर इसको पूरा करने में सहयोग दें।
Post A Comment:
0 comments: