Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में कंस का राज, अपने घर का नाम कबीर कुटीर की जगह कंस कुटीर रख ले CM– जयहिंद

Kans-Raj-In-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 चंडीगढ़ | नवीन जयहिंद बुधवार को “ हरिद्वार से शुरू की गई “मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा” के साथ पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचे व पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया | इस मौके पर वे सरकार पर अपने स्वभाव अनुरूप जमकर बरसे | जयहिंद ने अलग-अलग मुद्दों को  लेकर सत्ता पक्ष व् विपक्ष पर निशाना साधा | जयहिंद ने पहरावर कि जमीन के मुद्दे को लेकर सरकार की बखिया उधेडी | जयहिंद ने सीधे -सीधे फरसे के दम पर पहरावर की जमीन वापिस लेने की बात कहते हुए कहा कि सरकार अखबारों में बड़ी -बड़ी खबरे छाप रही है कि उन्होंने गौड़ संस्था को जमीन देदी लेकिन आज तक एक भी सरकारी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है | पीछे 13 सालों से सरकार न तो जमीन दे  रही थी और न ही नोटिफिकेशन लेकिन अबकी बार फरसे के दम पर जमीन भी ली है और नोटिफिकेशन भी जारी करवा लेंगे |

जयहिंद ने वही विपक्ष पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा सरकार आये दिन कोई न कोई गलत फैसला लेती है फिर जनता के विरोध के कारण वापिस लेलेती है लेकिन विपक्ष की तरफ न तो कोई विधानसभा में विरोध करता है और नहीं जमीनी स्तर पर | विपक्ष मुर्दों की भांति पड़ा हुआ है |

जयहिंद ने डीएसपी सुरेंदर कुमार की हत्या पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले ही दाडम खनन मामले में भी यही हुआ था | बेकसूर मजदुर बलि के बकरे बने थे | न उस वक्त सरकार खनन माफिया के खिलाफ कुछ कर पाई थी न आज कुछ कर है क्योकि सरकार की सह पर खनन माफिया प्रदेश में तांडव मचा रहा है | विधायकों को धमकी दी जा रही है , पुलिस अफसरों की हत्या कर दी जा रही है तो आम जनता का क्या ही हाल होगा | अगर सरकार जनता की रखा नहीं कर पा रही है तो जनता को  AK-47 का लाइसेंस देदे | जनता खुद अपनी रक्षा कर लेगी |

जयहिंद ने कहा कि हम मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व् उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोनों को ही गंगाजल भेंट करेंगे ताकि उन्हें सद्बुध्दि मिल सके और प्रदेश का विनाश न करें |नवीन जयहिंद ने बताया कि 5 मुद्दों को लेकर 'मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा' लेकर आ रहे हैं

1. मुख्यमंत्री गौड़ संस्थान को 100 करोड़ रुपये जारी करे

रोहतक के पहरावर गांव में बनने वाले गौड़ संस्थान के स्कूल, कालेज, ओर हॉस्पिटल के लिए मुख्यमंत्री जल्द से जल्द 100 करोड़ रुपये जारी करे ताकि समाज 37 बिरादरी के लिए इनका निर्माण कर सके ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण स्वयं कराएगा मुख्यमंत्री अपनी श्रदानुसार मंदिर निर्माण में भी दान दे सकते हैं।

गौड़ संस्था द्वारा बनाये जाने वाले स्कूल कॉलेज में किसी एक बिरादरी की नही सभी बिरादरी के युवाओ को शिक्षा मिलेगी और गौड़ संस्था द्वारा बनाए जाने वाले हॉस्पिटल में सभी बिरादरियों का इलाज होगा  इसके लिए जयहिंद 'मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा लेकर आएंगे ताकि भगवान भोलेनाथ मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दे

2. प्रदेश में बेरोजगारी  चरम सीमा पर

नवीन जयहिंद ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं प्रदेश में 25 लाख बेरोजगार हैं लेकिन प्रदेश सरकार अलग अलग विभाग टीचर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ओर अन्य विभागों में पड़े 5 लाख खाली पदों को नही भर रही हैं प्रदेश बेरोजगारी के मामले में देश मे पहले स्थान पर हैं सरकार न तो सीटेट ले रही हैं और ना ही नई भर्तिया निकाल रही हैं जो भर्तियां चल रही हैं वो कोर्ट में पड़ी हुई हैं।

बेरोजगार युवाओं द्वारा नौकरी की बाट देखते-देखते उम्र भी निकल रही हैं बेरोजगारी के कारण युवाओ की शादी भी नही हो रही हैं बेरोजगार दिन रात फोन में लगे रहते हैं ऐसा लगता हैं जैसे उन्होंने फोन से ही शादी कर ली हो इसके लिए 'मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा' लेकर आएंगे ताकि मुख्यमंत्री बेरोजगारो को रोजगार दे सके और मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि आए।

3. प्रदेश बेरोजगारी के बाद अपराध में भी आ रहा पहले स्थान पर

नवीन जयहिंद ने बताया कि बेरोजगारी के कारण ही प्रदेश में युवा अपराध की तरफ जा रहे हैं विधायको को मिलने वाली धमकी इसका उदाहरण हैं क्योकि अपराध करने वाला फिरौती की मांग उसी से करता हैं जिसके पास ज्यादा रुपया हैं जब विधायको का प्रदेश में ऐसा हाल हैं तो जनता की सुनवाई कौन करेगा विधायको को तो AK-47 की सुरक्षा मिल जाएगी लेकिन जनता किसके भरोसे रहेगी प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी हैं और प्रदेश में बढ़ते अपराध के कारण ही समाज मे लड़ाई झड़गा हो रहा हैं जिससे समाज का भाई चारा खराब हो रहा हैं इसके लिए जयहिंद 'मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा' लेकर आएंगे ताकि मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध पर लगाम लगा सके

4. प्रदेश भ्रष्टाचार का बन गया हब

नवीन जयहिंद ने बताया कि प्रदेश भ्रष्टाचार के मामले में भी न. 1 बनता जा रहा हैं बेरोजगारी में तो प्रदेश पूरे देश मे पहले स्थान पर हैं ही अब धीरे धीरे हर रोज उजागर होने वाले भ्रष्टाचार के मामलों में भी प्रदेश पहले स्थान पर आ रहा हैं हर सरकारी विभाग में नित नए नए भ्रष्टाचार के मामले उजागर होना इसका सीधा उदहारण हैं प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा विभाग शेष बचा हुआ हैं।

जहां भ्रष्टाचार के मामले दिखाई ना दे रहे हो एचपीएससी घोटाला, फार्मेसी घोटाला तो मात्र एक छोटे घोटाले हैं प्रदेश में एक भी ऐसा सरकारी विभाग नही हैं जहां कमीशन का खेल नही खेला जा रहा हो बिना कमीशन दिए सरकारी विभागों में जनता का कोई काम नही हो रहा हैं इसके लिए जयहिंद 'मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा' लेकर आएंगे ताकि मुख्यमंत्री खट्टर को भगवान भोलेनाथ सद्बुद्धि दे और वे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए ताकि जनता के काम समय पर हो सके

5. प्रदेश में दूध-दही की जगह हो रहा नशे का प्रचार

जयहिंद ने गत दिनों रोहतक में स्पीकर लग़ाकर रिक्शा द्वारा शराब खरीदने के प्रचार पर भी सरकार को कटघरे  में खड़ा कर दिया जयहिंद ने कहा कि हरियाणा प्रदेश दूध और दही के लिए जाना जाता हैं लेकिन जब से प्रदेश में खट्टर सरकार आई हैं प्रदेश शराब और नशे करने के मामले में जाना जाने लगा हैं इससे शर्म की ओर क्या बात होगी जब शराब और नशे को खरीदने का प्रचार किया जा रहा हैं जिसके सेवन करने से सिर्फ परिवार की बर्बादी हैं।

शराब का सेवन करने से गरीब – अमीर सबके परिवार उजड़ जाते हैं और समाज का ताना बाना खत्म हो जाता हैं नशा करने के कारण ही युवा अपराध की तरफ अग्रसर होते हैं | जयहिंद ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में नशे ओर लगाम लगा सके इसके लिए  'मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा' लेकर आएंगे ताकी भोलेनाथ मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दे ओर मुख्यमंत्री प्रदेश में नशे पर लगाम लगा सके |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: