चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जन शिकायतों पर प्राथिमकता से कार्रवाई की जाए जिससे जनता को न्याय मिले। हिसार निवासी विवाहिता महिला ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष फरियाद लगाई कि उसके ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट की गई जिस वजह से उसका छह माह का गर्भपात हुआ। इसके अलावा उसपर झूठा केस भी दायर किया गया। उसने बताया कि हिसार पुलिस उसे लगातार परेशान कर रही है। महिला की फरियाद पर गृह मंत्री ने डीएसपी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने एवं मामले की जांच अन्य जिला पुलिस से कराने के निर्देश दिए। मंत्री विज ने इसके अलावा अन्य लोगों की भी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी तरह सिरसा से आए लोगों ने गैर इरादत्तन हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की, जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित कर मामले में जांच के निर्देश दिए। इसी तरह नारायणगढ़ में हत्या की कोशिश एवं मारपीट मामले में एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश एसपी को दिए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की जिस पर गृह मंत्री ने जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। करनाल में जमीन पर कब्जे के मामले में गृह मंत्री विज ने डीसी करनाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह हिसार में मारपीट मामले में एसपी को, पंचकूला में मारपीट व धमकी देने के मामले में पुलिस कमिश्नर पंचकूला को दिशा-निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र में दहेज उत्पीडऩ के मामले में एसपी कुरुक्षेत्र से एक सप्ताह में कार्रवाई की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री विज के आवास पर मुलाकात करने वालों में निकाय चुनावों में जीत दर्ज करने वाली कैथल और गोहाना से नवनियुक्त चेयरपर्सन भी उन से मिलने पहुंचे। कैथल से नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, सुरेश गर्ग, मुनीष, आदित्य बलविंद्र, संदीप गर्ग व अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री विज से मुलाकात की। इसी प्रकार गोहाना से नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी के पति इंद्रजीत विरमानी, पूर्व एचपीएससी सदस्य डा. केसी भांगड़, डा. धर्मवीर, गुलशन विरमानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि निकाय चुनावों में भाजपा की जीत में गृह मंत्री अनिल विज की खास भूमिका रही है। उन्होंने कहा गृह मंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा समूचे हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है जोकि उनके लिए गर्व की बात है।
बाल काव्य संग्रह 'नन्हें पंख' व पत्रिका 'विद्यालय दर्पण' का विमोचन
अम्बाला के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेहड़ी के विद्यार्थियों द्वारा बाल काव्य संग्रह 'नन्हें पंख' व विद्यालय पत्रिका 'विद्यालय दर्पण' का विमोचन गृह मंत्री अनिल विज ने स्कूल स्टाफ के साथ किया। काव्य-संग्रह "नन्हें पंख" में समलेहड़ी विद्यालय के ही छठी से 12वीं कक्षा के 88 बच्चों के द्वारा लिखी गई 101 कविताओं का संग्रह शामिल है। पत्रिका "विद्यालय दर्पण" में विद्यालय के अनेक स्टाफ सदस्यों तथा 120 से भी अधिक विद्यार्थियों की कविताएं, कहानियां और लेख हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में लिखे गए हैं। विद्यालय के 75 विद्यार्थियों द्वारा 75 स्वतंत्रता सेनानियों पर लेख लिखे जा रहे हैं जिसे पुस्तक के रूप में देने का कार्य संपादिका डॉ. शिवा द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय के ही एक 12वीं कक्षा के विद्यार्थी नाम राजीव के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के स्केच भी स्वयं बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल नरेश कुमार मोदगिल, वाइस प्रिंसिपल मीना पाराशर, पुस्तक की संपादिका डॉ. शिवा, पीजीटी बायोलॉजी मयंका, पीजीटी केमिस्ट्री हरप्रीत अनेजा आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: