चंडीगढ़, 4 जुलाई- हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में दो अंतरराज्यीय हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पिस्टल, 3 देसी कट्टा और 7 मैगजीन बरामद की हैं।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरविंदर और मनजीत के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो युवक मोटरसाइकिल पर राजस्थान से फिरोजपुर झिरका में किसी अज्ञात व्यक्ति को अवैध हथियार सप्लाई करने आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को काबू किया। उनके बैग की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4 पिस्टल, 3 देसी कट्टा और 7 मैगजीन बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद, पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए जांच कर रही है आरोपी कहां से हथियार खरीदते थे और कहां-कहां इन अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।
Post A Comment:
0 comments: