चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से 10 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. सुशील कुमार-द्वितीय, जिला नगर आयुक्त, सिरसा को सीईओ, जिला परिषद सोनीपत और सीईओ, डीआरडीए, सोनीपत और जोनल प्रशासक, एचएसएएमबी, करनाल लगाया गया है। इनके अलावा , विराट, अतिरिक्त निदेशक (स्थापना), सभी के लिए आवास, हरियाणा-सह-सचिव, आवास बोर्ड हरियाणा और अतिरिक्त सीईओ, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण, पंचकूला को अतिरिक्त निदेशक (स्थापना), सभी के लिए आवास, हरियाणा-सह-सचिव , हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा और सचिव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग लगाया गया है।
दलबीर सिंह, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, महम, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, रोहतक और प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, रोहतक को सीईओ, जिला परिषद और सीईओ, डीआरडीए, जींद और प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, महम लगाया गया है। थानेसर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सह एडिशिनल कलेक्टर नरेंद्र पाल मलिक को नगर निगम पानीपत का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है. डॉ. किरण सिंह, सीईओ, जिला परिषद, जींद और सीईओ, डीआरडीए, जींद को जिला नगर आयुक्त, सिरसा लगाया गया है। सुरेंद्र सिंह-द्वितीय, उपमंडल अधिकारी (नागरिक), गनौर को महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सुरेंद्र सिंह-III, संपदा अधिकारी एचएसवीपी, पानीपत और उपमंडल अधिकारी (नागरिक), सांपला को जिला नगर आयुक्त, जींद लगाया गया है। सहकारी चीनी मिल, करनाल की प्रबंध निदेशक अदिति को थानेसर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। करनाल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अनुभव मेहता को सहकारी चीनी मिल, करनाल के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. नरेश कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, फरीदाबाद को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, गुरुग्राम लगाया गया है।
#HaryanaGovt issues posting/transfer orders of 10 HCS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/KHTIIsWPTj
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 12, 2022
Post A Comment:
0 comments: