शील मधुर ने इसके साथ ही केंद्र सरकार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम लाने पर प्रशंसा की कि उनके द्वारा जनवरी 2021 से शुरू किए गए (हर-हर तिरंगा- घर-घर तिरंगा) का नारा और प्रयास सफल होता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि तिरंगे के सम्मान को और शान को सदैव आगे बढ़ाते रहने के लिए उनके द्वारा गठित की जा रही तिरंगा सेना हमेशा तत्पर और समर्पित रहेगी।
पूर्व डीजीपी शील मधुर ने फरीदाबाद के सैकड़ों देश प्रेमी नागरिकों के घनघोर लगातार बारिश के माहौल में घंटों भीगते रहने पर भी तिरंगा सम्मान कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अपनी उपस्थिति एवं सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
गौर करने की बात है कि बच्चे, महिलाएं, युवा एवं बुजुर्ग नागरिकों की सहभागिता जताती है कि हमारे देश के लोगों में देश प्रेम का जज्बा है और तिरंगे से असीम प्रेम व लगाव है। उन्होंने आह्वान किया कि लोग भारी संख्या में तिरंगा सेना में शामिल हो। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही केंद्रीय सरकार राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करेगी। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपना योगदान एवं मुहिम का भरपूर समर्थन दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, आरडब्ल्यूए झाड़सेंतली के प्रधान डॉ. धर्म सिंह, प्रसिद्ध गायक सुंदर पांचाल, अरुण सिंह, सुदीश यादव, समाजसेवी वरुण श्योकंद, अनशनकारी बाबा रामकेवल, निर्वतमान पार्षद दीपक चौधरी, एडवोकेट संदीप सेठी, परमिता चौधरी, पंडित प्रीतम सिंह, टै्रफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा, यूथ सोसायटी हरियाणा के अध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रवीण, सुरेंद्र, जगदेव, राजिंदर कटारिया, प्रो.आर.एन. सिंह, दयाशंकर, लाल सिंह, रमाकांत तिवारी, एडवोकेट कमल ठाकुर, जसवंत पवार, पारस भारद्वाज, अशोक डी स्टार, मनीष शर्मा, समाजसेवी सुनील यादव, भुवनेश्वर शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी उपस्थित जनों ने तिरंगा सेना के आदर्शों और प्रयासों का समर्थन करते हुए नागरिकों से अपील की कि तिरंगा सेना वेबसाइट और ऐप के माध्यम से सदस्यता ग्रहण कर देशभक्ति की मुहिम को आगे बढ़ाएं।
Post A Comment:
0 comments: