Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बौद्ध धर्म दुनिया का विश्व प्रसिद्ध धर्म है- गौरव चौधरी

Gaurav-Choudhary-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 11 जुलाई : बौद्ध धर्म भारत की श्रमण परंपरा से निकला ज्ञान धर्म और दर्शन है। ईशा पूर्व छठवीं शताब्दी में गौतम बुद्ध द्वारा बौद्ध धर्म की स्थापना का प्रवर्तन किया गया। उक्त वक्तव्य युवा कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने राम नगर में बौद्ध मंदिर की आधारशिला रखते हुए कही। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म दुनिया का विश्व प्रसिद्ध धर्म है। दुनिया के 2 अरब लोग बौद्ध धर्म के अनुयाई हैं। आज राम नगर के लोगों ने भी अपनी आस्था प्रकट करते हुए बौद्ध मंदिर की स्थापना की है और यहां पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि महात्मा बुद्ध ने पूरी दुनिया को चार आर्य सत्य बताए हैं, जो पूरे जीवन का सार है और आज पूरी दुनिया इनके नक्शे कदमों पर चलती है। उन्होंने मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया और कहा कि भगवान बुद्ध हमारी आस्था और हमारे विश्वास के प्रतीक है। राम नगर के लोगों के प्रयास और मेहनत का ही यह परिणाम है कि आज भगवान बुद्ध के मंदिर की आधारशिला यहां पर रखी गई है। इस अवसर पर गुरु घूमकेतु जी, लक्ष्मण गौतम प्रधान, टीकम गौतम प्रधान, ऑटो वर्कर यूनियन के प्रधान हरिचंद, गुड्डी प्रधान, किशन, सोनू, बिशन, रोहताश, महावीर, रामवीर, ठेकेदार , चंदर एवं राम नगर के सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: