फरीदाबाद- हरियाणा के कई जिलों में आये दिन मिलावटखोरी के मामले सामने आते रहते हैं , फरीदाबाद, पलवल, नूह में कई बार छापेमारी में नकली पनीर का भांडाफोड़ हुआ है। सीएम फ़्लाइंग इन जिलों में बारीकी से नजर बनाये हुई है। अब पलवल में कई डेयरियों के पनीर के सिंपल लिए गए हैं।
सीएम फ़्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि हाल में मिलावटी पनीर बारे निरन्तर मिल रही सूचनाओं के सम्बंध में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद की टीम ने डॉ सचिन फ़ूड सेफ़्टी आफिसर फरीदाबाद व रणदीप सिंह SDO पॉल्यूशन विभाग पलवल के साथ A.R. डेयरी गांव रानीयाला खुर्द थाना उटावड व लतीफ डेयरी गांव भीमसीका थाना उटावड का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान FSO द्वारा दोनों डेयरी से पनीर के अलग अलग सैम्पल लिये गए। मौका पर दोनों डेयरियों में बिना अनुमति के बॉयलर लगाए जाने पर पॉल्यूशन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई व पानी का सैम्पल लिया गया। सैम्पल रिपोर्ट आने उपरान्त आगामी कार्यवाही की जायेगी।
Post A Comment:
0 comments: