फरीदाबाद- सीएम फ़्लाइंग को आज दिनांक 08.07.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बल्लबगढ़ अनाज मंडी की एक दुकान में सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए पॉलीथिन का स्टॉक किया हुआ है।
इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए अजीत सिंह असिस्टेंट, सैनेटरी निरीक्षक, नगर निगम बल्लबगढ़ जॉन व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण पर बल्लबगढ़ सब्जी मंडी की दुकान न 15B, में कान्हा डेरी एंड पनीर भंडार खोला हुआ है। जिसे संजय अग्रवाल पुत्र निरंजन अग्रवाल निवासी पहागांव जिला मथुरा यू पी हाल मकान no 1, गर्ग कॉलोनी बल्लबगढ़ द्वारा चलाया जा रहा है। मौका पर दुकान में करीब 40 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन अवैध रूप से रखी हुई मिली। जिस सम्बध में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिसका दुकानदार द्वारा मोके पर ही भुगतान किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: