फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने अवैध शराब तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश तथा लवली का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर 29 में किराए के मकान में रह रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस थाना सेक्टर 31 एरिया से आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड की 161 बोतल तथा बियर की 24 बोतल बरामद की गई।
आरोपियों से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके पश्चात उन्हें काबू करके थाने लाया गया और उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पैसे के लालच में अवैध शराब बेचने का काम करते थे जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि यह शराब उन्हें उनका तीसरा साथी नानक लाकर देता था और वह इसे बेचने का काम करते थे। नानक अभी पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश करके उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: