फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने जुए के मुकदमे में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल, राजकुमार, अमित, केशव, रमेश, मनोज, दीपक, आशीष, बुध सिंह, अभय, राजेश, समीर तथा रहीसुद्दीन का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी फरीदाबाद के सारण गांव के रहने वाले आरोपी अमित के घर पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां पर आरोपी ताश की बाजी लगाकर सट्टा खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 13 आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से ताश की 2 गड्डी तथा 02 लाख 06 रुपए बरामद किए गए। आरोपियों को थाने लाया गया था उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सट्टा खेलकर आरोपी बिना मेहनत किए जल्दी पैसा कमाना चाहते थे। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
Post A Comment:
0 comments: