चंडीगढ़, - हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने नगर परिषद नरवाना के कार्यकारी अधिकारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि जींद जिले के छात्तर गांव के एक ठेकेदार शिकायतकर्ता ने कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ उसके निर्माण कार्य संबंधी बिल के भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद ब्यूरो ने टीम गठित कर रेड करते हुए आरोपी कार्यकारी अधिकारी को 40000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: