Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

निगमायुक्त से मिले भारत अरोड़ा, जल्द बदले जायेंगे सीवर के ढक्कन

Bharat-Arora-NIT-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 11 जुलाई : शहर में खुले मैनहाल के ढक्कनों को लेकर एक बार फिर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा निगम कमिश्नर से मिले और उनको मांग पत्र सौंपा। जिस पर संज्ञान लेते हुए निगम कमिश्नर ने एक्सईएन को दिशा निर्देश देते हुए तुरंत टूटे हुए सीवर के ढक्कनों को बदलने के आदेश दिए। एक्सईएन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जेई को सीवर के ढक्कन परचेज कर तुरंत बदलने के आदेश पारित किए। भारत अरोड़ा ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। अभी बरसात का सीजन शुरू होने के बाद आस पास की मिट्टी इन सीवरों में जायेगी, जिससे सीवरेज व्यवस्था ठप्प हो जायेगी। इसलिए बरसात शुरू होने से पहले सीवरेज के ढक्कन बदलने जरूरी हैं। 

उन्होंने कहा कि विशेषकर एनआईटी 1, 2, 3 एवं 5 में सीवरेज की समस्या सबसे ज्यादा है, इसलिए इनको बदलना जरूरी गई। उन्होंने बताया कि उससे पूर्व में हमने 13 अप्रैल 22 को भी निगम कमिश्नर को इस बाबत अवगत कराया था, मगर अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने पुनः इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने और इनसे होने वाले हादसों पर रोक लगाने की मांग की। भारत अरोड़ा ने कहा कि अब तक टूटे हुए सीवर के ढक्कनों की वजह से कई मौतें हो चुकी है, जिसके लिए कहीं न कहीं निगम अधिकारियों की लापरवाह कार्यशैली जिम्मेदार है। इस मौके पर उनके साथ गुलशन कुमार, विनोद भाटिया, सनी वासुदेव एवं नवीन सहगल आदि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: