फरीदाबाद - शहर ,में अब भी प्रतिबंधित पोलोथीन का इस्तेमाल हो रहा है और लोग मान नहीं रहे हैं। सीएम फ़्लाइंग को आज दिनांक 22.07.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बल्लबगढ़ अनाज मंडी की एक दुकान में सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए पॉलीथिन का स्टॉक किया हुआ है।
इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए बिशन सिंह, नोडल ऑफिसर MCF चालान, अजित सिंह रावत सहायक सफाई निरीक्षक व ब्रजमोहन शर्मा सफाई निरीक्षक बल्लबगढ़ जॉन व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण पर बल्लबगढ़ न्यू सब्जी मंडी की दुकान न 28 की बेसमेंट में महेंद्र प्लास्टिक वर्क्स के नाम से दुकान खोली हुई है। इस दुकान को महेंद्र पुत्र ज्ञान चंद निवासी मकान no 116 पंजाबी मोहल्ला वार्ड no 3 बल्लबगढ़ द्वारा चलाया जा रहा है।
मौका पर दुकान में करीब 7 किवंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन अवैध रूप से रखी हुई मिली। जिस सम्बध में नगर टीम द्वारा 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया व मौके पर मिली पॉलीथिन को नगर निगम टीम द्वारा जब्त किया गया है। दुकानदार द्वारा जुर्माने का मोके पर ही भुगतान किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: