फरीदाबाद, 17 जुलाई। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नई पार्लिमेंट के लिए तैयार किए गए राष्ट्रीय चिन्ह (शेर) के संबंध में कहा कि "पहले शेर छोटा था उसका मुंह भी छोटा था, अब शेर बड़ा हो गया है जो नए संसद भवन के लिए शेर लगाया है वह साढ़े 6 फुट का है और शेर का मुंह भी बड़ा हो गया है, अब बड़े मुंह को देखकर विपक्षी नेता डर रहे हैं तो डरते रहे"।
विज आज फरीदाबाद में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में विपक्ष ने पहले काफी शोरगुल किया था।
Post A Comment:
0 comments: