हरियाणा: जिले के थाना बहालगढ़ की पुलिस ने घरेलु नौकर बन घर में चोरी के आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अम्बर पुत्र गुरसरण निवासी केसरगंज जिला बेहरीच U.P का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 31 मई को नीरज पुत्र पूरण चंद निवासी एल्डिको सिटी, सोनीपत ने थाना बहालगढ़ में शिकायत दी थी कि मेरा नौकर अम्बर पुत्र गुरसरण निवासी केसरगंज जिला बेहरीच U.P जो अभी 20-22 दिन पहले ही मेरे घर पर काम करने लगा था मेरे घर से 78 हजार रू चोरी कर भाग गया है।इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त HC राजेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी अम्बर पुत्र गुरसरण निवासी केसरगंज जिला बेहरीच U.P को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से वारदात में चोरी किये रुपयों में से 13,500 रू बरामद कर लिये है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: