Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Haryana-Board-10th-result-released-girls-outshine
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Haryana-Board-10th-result-released-girls-outshine

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड , भिवानी का आज 10वीं कक्षा के रेगुलर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड का 10वीं कक्षा परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लडक़ों का 70.50 प्रतिशत रहा।

इन परिणामों की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल-2022 में किया गया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना होने के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की थी। इन परीक्षाओं में 40 अंक के ऑब्जेक्टिव तथा 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे गए थे। 20 अंक अतिरिक्त मूल्यांकन के लिए रखे गए थे।  यह परिणाम आज शुक्रवार शाम पांच से बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर डाला जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा में तीन लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से दो लाख 38 हजार 932 उत्तीर्ण हुए एवं 19 हजार 679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आयी है। 10वीं की परीक्षा में एक लाख 50 हजार 319 छात्राओं में से एक लाख 14 हजार 629 पास हुई जिनकी पास प्रतिशतता 76.26 रही, जबकि एक लाख 76 हजार 160 छात्रों में से एक लाख 24 हजार 303 पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 70.50 रही। छात्राओं ने छात्रों से 05.70 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता हासिल की। 

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। वही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम शुक्रवार सायं 5.00 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता  है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि पिछले वर्ष 2021 में कोरोना के चलते 100 प्रतिशत परिणाम रहा था, उससे पहले 2020 में 64.59 प्रतिशत, 2019 में 57.39 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 51.16 प्रतिशत था।

उन्होंने बताया कि 10वीं के परीक्षा परिणाम में ईशरवाल की अशिमा ने 499 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया है। चरखी दादरी के गांव भांडवा की सुनैना, जींद के उचाना मंडी की खुशी व कैथल के सिशमोर की मंजू ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान सोनीपत के हलालपुर की सुहानी, हिसार के बिठमडला की रीना, हिसार के मदनहेड़ी के लवकुश, हिसार के शिवनगर की हिंमाशी व भिवानी जिला के गांव मंढाणा की हिमानी ने 496 अंक अर्जित करके तीसरा स्थान पाया है। इस मौके पर छात्राओं ने 10वीं का रिजल्ट आने पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई तथा कहा कि उनका 10वीं कक्षा का परिणाम अच्छा आया है, जिसकी उन्हे काफी खुशी हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: