हरियाणा: बिट्टू वासी मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ऑटो मार्केट सिवानी ने थाना सिवानी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि भारत फाइनेंशियल एल्कोजन लिमिटेड द्वारा सिवानी में राजगढ़ रोड पर ऑटो मार्केट में एक ब्रांच खुली हुई है। जो लोगों को लोन देती है। वही प्रतिदिन ब्याज की राशि को एजेंटों के माध्यम से इकट्ठा किया जाता है।
जो शाम के समय एजेंट अपना कैश गिन रहे थे तभी कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ ऑफिस में घुस गए और पिस्टल पॉइंट पर एक छोटे सैफ को उठाकर ले गए जिसमें करीब पौने ₹ 1,75,000/- रखे हुए थे। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में पंजीबद्ध किया था। दिनांक 10 जून 2022 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ भिवानी के सहायक उप निरीक्षक सुभाष ने अपनी टीम के साथ फाइनेंस कंपनी से पैसे लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों की पहचान अनिल पुत्र तेज सिंह वासी गोपाल नगर नजफगढ़ दिल्ली हाल निवासी झज्जर, प्रवीण उर्फ बाबू पुत्र जगदीश वासी नजफगढ़ दिल्ली व संदीप पुत्र शेर सिंह वासी कुतुबपुर जिला हिसार के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी प्रवीण को पेश माननीय न्यायालय में कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। वहीं आरोपी अनिल व संदीप को पेश माननीय न्यायालय में कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है ।
Post A Comment:
0 comments: