हरियाणा: पलवल, पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 9 जून 2022 को थाना कैंप पलवल क्षेत्र के अंतर्गत मनपसंद ढाबा के नजदीक खाली प्लॉट में करीब 1 दिन पूर्व पैदा हुए सात-आठ माह के मृत बालिका भ्रूण की सूचना पर तुरंत ही जिला पुलिस कप्तान पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा सीन ऑफ क्राइम का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रबंधक कैंप पलवल निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को मामले में तुरंत ही अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए तथा साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल मानवता को शर्मसार कर इस घिनौने कार्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेजे जाने बारे प्रभावी निर्देश दिए।
इस संबंध में प्रबंधक थाना कैंप पलवल निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान महोदय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश अनुरूप मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
भ्रूण हत्या करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, अपराधी शीघ्र ही होंगे जेल की सलाखों के पीछे - SP
पुलिस अधिकारियों को दिए अभियोग में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
थाना कैंप क्षेत्र में मिले नवजात मृत भ्रूण संबंधित सीन ऑफ क्राइम का #SPपलवल ने किया दौरा
— People's Police-Palwal Police (@palwalpolice) June 9, 2022
भ्रूण हत्या करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, अपराधी शीघ्र ही होंगे जेल की सलाखों के पीछे-SP राजेश दुग्गल
पुलिस अधिकारियों को दिए अभियोग में प्रभावीएवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश pic.twitter.com/w5Fl5kDv29
Post A Comment:
0 comments: