Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल चोरी मामले AVT हथीन टीम ने चौथे आरोपी जहीर को किया गिरफ्तार

AVT-Hathin-team-arrested-fourth-accused-Zaheer-in-mobile-theft-case-worth-lakhs-of-rupees
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
AVT-Hathin-team-arrested-fourth-accused-Zaheer-in-mobile-theft-case-worth-lakhs-of-rupees

हरियाणा: AVT हथीन प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया  कि दिनांक 9.10.21 को एमाजोन कम्पनी की गाडी को गांव भीमसिका के पास ड्राईवर वा हेल्पर ने अपने साथीयो के साथ मिलकर अलग –अलग बक्सो से 633 फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस संबंध में पीड़ित चन्द्र बिन्घल पुत्र पवन निवासी 2654 सै0 16 फरीदाबाद की शिकायत पर FIR NO. 152/ 2021 U/S 379,406,407,418,34 IPC थाना उटावड़ में पंजीबद्ध किया गया था।

मामले में राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा दिए गए प्रभावी दिशा निर्देश की पालना कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर को आरोपी  आफताफ अहमद पुत्र खुशीर्द अहमद निवासी सलमबा जिला मेवात व आरोपी एजाज पुत्र सहीद निवासी जलालपुर , दिनांक 30  अक्टूबर 2021 को आरोपी साकिर पुत्र उमर निवासी भीमसीका को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आगे जानकारी देते हुए AVT प्रभारी ने बताया कि दिनांक 30 मई 2022 को मामले में शामिल आरोपी जहीर पुत्र युनूस निवासी हुचपुरी थाना हथीन जिला पलवल को जिला जैल नूह से नियमानुसार गिरफतार किया गया तथा पेश अदालत कर  दिनांक 04/06/22 तक पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी जहीर से 80,000 रूपपे वा 03 मोबाईल बरामद किए गए तथा अभियोग मे धारा 413 IPC इजाद कि गई। आरोपी को आज बाद रिमांड अवधि पेश अदालत कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: