Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में पार्षद पद के लिए 87 नामांकन और चेयरमैन पद के लिए 13 नामांकन हुए दाखिल, जाने नाम?

87-nominations-for-the-post-of-councilor-and-13-nominations-filed-for-the-post-of-chairman-in-Palwal-know-the-name
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
87-nominations-for-the-post-of-councilor-and-13-nominations-filed-for-the-post-of-chairman-in-Palwal-know-the-name

हरियाणा: पलवल  रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद चुनाव पलवल एवं एसडीएम वैशाली सिंह ने बताया कि नगर परिषद चुनाव पलवल के लिए नामांकन के अंतिम दिन चेयरमैन पद के कुल 13 नामांकन व वार्ड पार्षद के लिए कुल 87 नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि आगामी 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 7 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 

इसी दिन शाम को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए जाएंगे। शनिवार को नगर परिषद पलवल चेयरमैन पद के लिए 13 नामत: नेत्रपाल सिंह, डा. नवीन रोहिल्ला, रतन सिंह, किशन, डा. यशपाल, रतन, खेमचंद, वीर कुमार, विशाल, सतीश कुमार, करन सिंह उर्फ करन डागर, कमलेश कुमारी व बरखा ने अपना नामांकन पत्र भरा।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद पलवल में पार्षद पद के लिए कुल 87 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें वार्ड नंबर-01 से वर्षा रानी, बीना देवी, अर्ची, मीना, वार्ड नंबर-02 से प्रीति, मंजू, सुमन बाला, पूनम, वार्ड नंबर-03 से आरती, ज्ञानेंद्र, अनिल कुमार, वार्ड नंबर-04 से भूपेंद्र सिंह, ठाकुर लाल, कमलेश, अनिल कुमार, गुड्डïू, वार्ड नंबर-05 से विरेंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, राम अवतार, वार्ड नंबर-06 से राजेश, वार्ड नंबर-07 से नीलम, हेमलता, ममता, कैलाशी देवी, संजू, वार्ड नंबर-08 से प्रकाश, राजकुमार, चरणदास, राकेश, राम सिंह, 

वार्ड नंबर-09 से संजय, वार्ड नंबर-11 से तरूण नारंग, जितेंद्र, लेखराज, शशि, जगजीत सिंह, वार्ड नंबर-13 से अनिल गौसेन, वार्ड नंबर-14 से दीपक कुमार, सतबीर सिंह, वार्ड नंबर-15 से यशपाल सिंह मवई, जितेंद्र तेवतिया, रोहताश, रिंकू, विकाल, वार्ड नंबर-16 से मिनाक्षी, वार्ड नंबर-17 से सुरेश भारद्वाज, विकास चौधरी, महेंद्री, दुष्यंत, विजय कुमार, नितिन, वार्ड नंबर-18 से सिकंदर, जगविंद्र, वार्ड नंबर-19 से आरती सिंगला, वार्ड नंबर-20 से नीलम, राहुल गर्ग, कविता, राहुल, मनोज, वार्ड नंबर-21 से गायत्री शर्मा, रजनी गोयल, सुषमा, 

वार्ड नंबर-22 से भूषण कुमार, पंकज, विकास, दिपांशु अग्रवाल, वार्ड नंबर-23 से दिनेश सैनी, काजल, आजाद सिंह, वार्ड नंबर-24 से देवदत्त, गोविंद, वार्ड नंबर-25 से गुडिया, रेखा, वार्ड नंबर-26 से प्रिंस, होशियार, वार्ड नंबर-27 से बबीता, वार्ड नंबर-28 से रेखा, ममता, अंजू, पूनम, लक्ष्मी प्रिया, वार्ड नंबर-29 से मोनू, रहीम, वार्ड नंबर-30 से पूजा रानी, सुनिता, सुषमा, वार्ड नंबर-31 से मोहित सिंह शामिल हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: