उत्तर प्रदेश: आज दिनांक -12/06/2022 को प्रमोद तिवारी के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर राजस्थान राज्यसभा सांसद का चुनाव भारी बहुमत से जीतकर फिर से इतिहास रचने पर रामपुर खास विधानसभा के अजेय योद्धा, (CWC) कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, सांसद राज्यसभा माननीय प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता, रामपुर खास की लोकप्रिय विधायकआराधना मिश्रा मोना को (बुके) फूलों का गुलदस्ता देकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया l
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा कि राजस्थान सियासत के जादूगर अशोक गहलौत एवं उत्तर प्रदेश सियासत के जादूगर माननीय प्रमोद तिवारी की जुगल जोड़ी ने वीरभूमि राजस्थान में राज्यसभा के चुनाव में तीन सीट जीतकर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है प्रमोद तिवारी ने पहले ही कहा था कि मैं चुनाव जीतूंगा,जीतूंगा,जीतूंगा, मेरे ऊपर बाबा घुईसरनाथ की कृपा है। तिवारी ने कहा था कि बीजेपी के विधायक भी वोट करेगे, लेकिन बीजेपी ने अनसुना किया और हार का सामना करना पड़ा l
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि ज़ी न्यूज़ के मालिक अथाह धन के स्वामी,सुभाष चंद्रा को प्रमोद तिवारी ने 11 मतों से हराकर, बीजेपी के छल छदम किले को ध्वस्त करते हुए राणा प्रताप के शौर्य की तरह रामपुर खास की माटी के लाल, राज्यसभा पहुंचे कांग्रेस के कभी न हारने वाले नेता प्रमोद तिवारी अपने पूरे जीवनकाल में 11 बार चुनाव लड़े और जीते l 9 बार रामपुर खास से विधानसभा, 1 बार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा एवं 1 बार राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव जीते l साथ में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी उपस्थित रहे l
निवेदक
डॉ.नीरज त्रिपाठी एडवोकेट
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, उ.प्र.
Post A Comment:
0 comments: