हरियाणा: थाना उटावड़ प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक पलवल के नेतृत्व में गौ तस्करी एवं गौ मांस बेचने वालों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना के तहत गत दिनांक 2 जून 2022 को थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अजीम खान अपनी टीम के साथ उटावड चौक पर मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मौ० करनेल पुत्र ईसरा, रौबीन पुत्र ईसरा निवासीयान ईसलामबादी मौहला उटावड हाल नियर स्वास्थय केन्द्र उटावड थाना उटावड जिला पलवल व जमालु पुत्र-जहरु निवासीयान ईसलामवादी मौहल्ला उटावड थाना उटावड जिला पलवल सभी मिलकर गऊकसी करते है व गऊ कसी करके गाय का माँस बेचते है जो आज भी उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने मिलकर गऊ कसी करके मौ० करनेल पुत्र ईसरा निवासी ईसलामवादी मौहला उटावड हाल नियर स्वास्थय केन्द्र उटावड के मकान पर गाय का माँस बेच रहें है।
सूचना पर पुलिस रैंडिग पार्टी द्वारा बतलाये हुये स्थान मौ० करनेल के मकान पर रैड कि जो मकान के अन्दर तीन शख्स नजर आये जो एक शक्स पुलिस पार्टी को देखकर मौका से रिहायसी मकानो आबादी का फायदा उठा कर और छुपने व भागने मै कामयाब हो गये वा मकान के अन्दर से दो व्यक्तियो को काबु किया जिनकी *पहचान मौ0 करनेल पुत्र ईसरा वा रौबीन पुत्र ईसरा ईसालामबादी मोहल्ला उटावड थाना उटावड के रूप में हुई* जिन्होंने भागने वाले शख्स का नाम जमालु पुत्र जरूर उपरोक्त बतलाया। मौका पर मकान में बने एक कमरे मे एक प्लास्टीक में गाय का कटा हुआ ताजा गौ मास मिला जिसका वजन 15 किलो 830 ग्राम मिला।
वहीं दूसरे मामले में सहायक उप निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव रूपडाका की खेती जंगल से सलीम, कल्लु पुत्र मजीद उर्फ चीता, भोलु पुत्र मजीद उर्फ चीता, फकीरा पुत्र भोलु, एजाज पुत्र कालु निवासीयान रुपडाका थाना उटावड जिला पलवल गौ तस्करों का 30 किलो 280 ग्राम गोमांस बरामद हुआ जबकि पांचों आरोपी पुलिस की भनक पाकर मौके से फरार हो गए। दोनों ही मामलों में गौ मांस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ गऊ कसी करके गौ मास बेचने पर धारा 3/13 (1) ,8/13 (3) HGS GS ACT 34 IPC के तहत थाना उटावड़ में अलग-अलग मुकदमा पंजीबद्ध किया गया।
आगे जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों उपरोक्त को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों मामलों में फरार आरोपी जमालु पुत्र जरूर मुस्तकीम पुत्र सलीम, कल्लु पुत्र मजीद उर्फ चीता, भोलु पुत्र मजीद उर्फ चीता, फकीरा पुत्र भोलु, एजाज पुत्र कालु निवासीयान रुपडाका थाना उटावड जिला पलवल की धरपकड़ जारी है जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Post A Comment:
0 comments: