नई दिल्ली- अग्निपथ योजना को लेकर कुछ लोग कल भी भारत बंद का एलान कर सकते हैं। भाजपा इस योजना को बेहतर बता रही है तो विपक्ष योजना को खराब बता रहा है लेकिन देश में उसी दिन से ये मांग उठने लगी है जिस दिन योजना आई कि देश के सांसद विधायक भी पेंशन न लें। उन्हें भले ही सदानवीर की उपाधि दे दी जाये। अब भाजपा के ही एक सांसद ने बड़ा एलान कर दिया है।
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ।क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 24, 2022
Post A Comment:
0 comments: