Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल पुलिस ने दो मामले में 24kg गौमांस और दो जिंदा गायों को किया बरामद, तीन गौ तश्कर हुए गिरफ्तार

Utavad-and-Hathin-police-station-recovered-24-kg-of-beef-and-two-live-cows-in-two-cases-three-smugglers-were-arrested
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Utavad-and-Hathin-police-station-recovered-24-kg-of-beef-and-two-live-cows-in-two-cases-three-smugglers-were-arrested

हरियाणा : पलवल, पुलिस प्रवकता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार मल्होत्रा पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा गौ तस्करी करने वालों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत उटावड़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलेशर गांव के समीप कुछ लोग गाय काटकर मांस को बेच रहे हैं। सूचना मिलते टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दो लोगों को काबू कर लिया गया जबकि एक व्यकित ज्वार की फसल के खेत से होता हुआ फरार हो गया। 

काबू किए गए युवकों के कबजे से एक पॉलीथीन को बरामद किया गया जिसमें 9.676 किलो ग्राम गऊ मांस भरा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रफीक, सफीक पुत्र जुहरा उर्फ जुहर खां निवासी भीमसिका गांव बताया और भागने वाले अपने साथी का नाम काले पुत्र नूरी निवासी ढकोली गांव जिला नूंह बताया।

दूसरे मामले में उटावड़ थाना पुलिस ने भीमसीका गांव के समीप गऊकशी के लिए ले जाई जा रही दो गऊओं को सकुशल बरामद कर लिया। जबकि आरोपी असलम, कालू, अलीजान, ईसाक व साहुन निवासी भीमसीका गांव मौके से भागने में कामयाब हो गए।

वहीं हथीन थाना पुलिस ने स्वामीका गांव से पंद्रह किलोग्राम गऊ मांस को बरामद कर आरोपी फजरुद्ीन निवासी मठेपुर को काबू किया गया। जबकि आरोपी निजाम निवासी मठेपुर व इदरीस निवासी झोंपड़ी जिला नूंह मौके से भागने में कामयाब हो गए।  पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा फरार आरोपियों की गिरफतारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जिनको जल्द से जल्द से गिरफतार कर लिया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: