हरियाणा: पलवल पुलिस प्रवक्ता, पलवल ने जानकारी देते हुये बतलाया कि राज्य चुनाव आयुक्त हरियाणा की अधिसूचना दिनांक 23.05.2022 द्वारा हरियाणा नगरपालिका आम चुनाव-2022 से संबन्धित प्रक्रिया आरम्भ हो चूकी है और चुनाव की तिथि दिनांक 19.06.2022 तथा मतगणना की तिथि दिनांक 22.06.2022 नियत हुई है । इसी क्रम में चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार पलवल व होडल नगरपालिका क्षेत्र के सभी शस्त्र लाईसैंस धारक अपने-2 हथियार तुरन्त प्रभाव से संबन्धित थाना एवं गन हाउसों में चुनाव प्रक्रिया के समापन होने तक नियमानुसार जमा करवाये । किसी भी लाईसैंस असला धारक के असला जमा ना होने पर उसके विरुद्घ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा।
हरियाणा नगरपालिका आम चुनाव-2022 को मध्येनजर रखते हुये पुलिस महानिदेशक, हरियाणा, प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा विडियों कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के दिशा निर्देश के तहत पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल, आईपीएस ने सभी प्रबन्धक थाना, चौकी इंजार्ज, स्टाफ प्रभारी व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपने-2 क्षेत्र में अधिक से अधिक पुलिस पैट्रोलिंग करने व सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग करने के निर्देश दिये है ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये यह भी बतलाया कि पुलिस अधीक्षक पलवल ने हरियाणा नगरपालिका आम चुनाव -2022 को मध्येनजर रखते हुये सभी प्रबन्धक थाना, चौकी इंजार्ज, स्टाफ प्रभारी व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिये की जिला पलवल में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने, संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चैंकिग करने, सभी होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर कडी सुरक्षा करने और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं, रुपयों द्वारा वोटों की खरीद-फरोक्त करने वालों व उद्घघोषित/जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये । इसके अलावा सरकारी भवनों तथा संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये रात्रि चैकिंग अधिकारी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता चैकिंग करें तथा यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही तुरन्त अमल में लाई जाये ।
Post A Comment:
0 comments: