चंडीगढ़- हरियाणा पुलिस की Specail Task Force ( STF ) की सोनीपत इकाई को बड़ी सफलता मिली है। सोनीपत की यूनिट ने मोस्ट वांटेड बदमाश दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम चिरी, थाना लखनमाजरा, रोहतक को दबोच लिया है जिस पर 10000 रूपये का इनाम भी था। । आरोपी दीपक को आगे की जांच के लिए सोनीपत पुलिस को सौंप दिया गया है।
दीपक के खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं:-
1. प्राथमिकी संख्या 116/2022 यू/एस 307,34,120बी आईपीसी 25.54.59 आर्म्स एक्ट, पीएस मुरथल, सोनीपत
2. प्राथमिकी 141/2022 यू/एस 285, 120बी आईपीसी और 25.54.59 आर्म्स एक्ट, पीएस मुरथल, सोनीपत
Post A Comment:
0 comments: