Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल CIA होडल टीम का नशा तश्करों पर कड़ा प्रहार, करीब 50 लाख की कीमत के गांजा पत्ती के साथ 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

Palwal-CIA-Hodal-team-hit-hard-on-drug-smugglers-3-accused-arrested-with-ganja-leaves-worth-about-50-lakhs
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Palwal-CIA-Hodal-team-hit-hard-on-drug-smugglers-3-accused-arrested-with-ganja-leaves-worth-about-50-lakhs

हरियाणा: पलवल  CIA एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जंग शेर सिंह ने प्रेस वार्ता कर मिली कामयाबी का खुलासा कर जानकारी देते हुए बताया उनकी टीम लगातार राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मादक पदार्थ तस्करों पर अंकुश लगाए हुए हैं पूर्व में भी उन्होंने करोड़ों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ बरामद की है तथा नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।  

इसी कड़ी में स्टाफ में तैनात  में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान अपनी टीम के साथ बाबरी मोड होडल मौजूद था जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि  देवदत्त उर्फ चिन्टू पुत्र दयाराम निवासी पिंगौड हाल गढिया मौहल्ला होडल वा नवेद खाँन पुत्र परवेज खाँन निवासी GT ईन्कलैव जनता फ्लैट मकान न0 1290 दिल्ली हाल खजुरी खास मकान नम्बर 311 श्री राम कालोनी दिल्ली जो मिलकर गांजा पत्ती लाने वा बेचने का काम करते है। जो कुछ दिन पहले देवदत्त ने अपने ट्रैक्टर नम्बर UP-65-AK-0274 बारंग नीला मार्का सोनालिका के पीछे सैफ्टी टैंक सहित गांजा पत्ती लेने के लिए भद्राचलम जिला भद्रादी कोठागुडेम (तेलंगाना) से चरणसिँह पुत्र लालसिँह निवासी गढिया मौहल्ला होडल को भेजा हुआ है।

जो देवदत्त उर्फ चिन्टू वा नवेद खाँन ने भद्राचलम से गांजा पत्ती खरीद कर अपने ट्रैक्टर के सैफ्टी टैंक मे डलवाकर ट्रैक्टर सैफ्टी टैंक को चालक चरणसिँह को देकर देवदत्त उर्फ चिन्टू वा नवेद कार नम्बर HR-50-D-7503 मार्का सिवफ्ट VDI  बारंग सफेद से ट्रैक्टर वा गांजा पत्ती की पाईलेट करते हुये आ रहे है। जो देवदत्त वा नवेद खाँन ने गाजां पत्ती से एक पैकेट प्लास्टिक टैप सहित अपनी कार मे सैम्पल के तौर पर गाजां पत्ती को बेचने के लिए अपनी कार मे रखे हुये है। सूचना पर तुरंत पुलिस पार्टी द्वारा उझीना ड्राईवर्जन ड्रैन होडल पर नाका बंदी की। 

कुछ ही देर में कोसीकला यु.पी. की तरफ से एक सिवफ्ट कार जिसको पुलिस पार्टी ने  रूकने का ईशारा किया जो कार चालक ने अपनी कार को वापिस मोडने लगा लेकिन पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी से कार को चालक वा साथ बैठे सख्श सहित काबु किया। कार HR-50-D-7503 चला रहे युवक की *पहचान देवदत्त उर्फ चिन्टू पुत्र दयाराम निवासी पिंगौड हाल गढिया मौहल्ला होडल के रूप में हुई* तथा ड्राईवर के साथ बैठे हुये शक्स की पहचान  *नवेद खाँन पुत्र परवेज खाँन निवासी GT ईन्कलैव जनता फ्लैट मकान न0 1290 दिल्ली हाल खजुरी खास मकान नम्बर 311 श्री राम कालोनी दिल्ली के रूप में हुई।*   पीछे-2 आ रहे एक ट्रैक्टर बारंग नीला मार्का सोनालिका जिसमे सैफ्टी टैंक जुडा हुआ था को बैरिकेट लगाकर रूकवाया और ट्रैक्टर पर बैठे चालक को काबु किया।  

ट्रैक्टर नम्बर UP-65-AK-0274 चालक की पहचान चरणसिँह पुत्र लालसिँह निवासी गढिया मौहल्ला होडल के रूप में हुई।* मादक पदार्थ होने की पुख्ता खबर के आधार पर डयुटी मजिस्ट्रैट   लखनसिंह SDO सिचाई विभाग होडल की मौजूदगी में ट्रैक्टर के साथ सैफ्टी टैंक को खोलकर चैक किया तो सैफ्टी टैंक के अन्दर पाँच कट्टे प्लास्टिक रखे मिले जिनको बाहर निकालकर चैक किया तो सभी कट्टो मे नशीला पदार्थ हरी गांजा पत्ती मिली। जिनका कुल वजन 179 किलो 550 ग्राम हुआ विशाखापट्टनम से लाया गया 184.550 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपए है।। ट्रैक्टर सोनालिका की तलाशी ली तो ट्रैक्टर के टूल बाक्स से ट्रैक्टर की असल RC बरामद हुई। जो मुताबिक RC ट्रैक्टर उपरोक्त का मालिक  बी. पटेल अन्य स्व0 राम आधार निवासी बनियापुर पोस्ट अय्यर वाराणसी (यु.पी.) के नाम मिला। 

उसके बाद कार की तलाशी नोडल अफसर की निगरानी मे ली तो कार को चैक करने पर कार की डिग्गी मे एक पैकेट प्लास्टिक टैप से लिपटा हुआ मिला। जिसको कार से निकालकर खोलकर चैक किया तो पैकेट के अन्दर हरी गांजा पत्ती नशीला पदार्थ 5 किलोग्राम हुआ। जो ट्रैक्टर सैफ्टी टैंक से बरामद हरी गांजा पत्ती वा कार से बरामद हरी गांजा पत्ती का कुल वजन 184 किलो 550 ग्राम हुआ। बरामदा मादक पदार्थ, ट्रैक्टर सैफ्टी टैंक वा कार को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS ACT के तहत थाना होडल में मामला पंजीबद्ध किया गया।

आगे जानकारी देते हुए प्रभारी  एंटी नारकोटिक सेल होटल ने बताया कि मादक पदार्थो की इस बडी तस्करी के स्त्रोत एवंम नेटवर्क(जाल) का पता लगाने के लिये आरोपियो को रिमाण्ड पर हासिल किया जायेगा। सीआईए होडल एवं एंटी नारकोटिक्स सेल की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशंसा करते हुए जवानों का उत्साह वर्धन के लिए प्रशंसा पत्र एवं नगद इनाम देने की घोषणा की है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: