Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़े नशा तश्करों के नेटवर्क का किया पर्दाफाश, दो तश्कर हुए गिरफ्तार

Palwal-Anti-Narcotics-Cell-exposed-the-network-of-big-drug-smugglers-two-smugglers-arrested
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Palwal-Anti-Narcotics-Cell-exposed-the-network-of-big-drug-smugglers-two-smugglers-arrested

हरियाणा: CIA पलवल एवं एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि मुकेश कुमार मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना के दौरान स्टॉफ मे तैनात उप निरीक्षक शहीद अहमद अपनी टीम के साथ बराये गस्त व पडताल क्राईम किठवाडी से आगे पलवल अलीगढ रोड पर मौजूद थे जहाँ उन्हें मुखबर खास ने इतला दी कि जगत सिंह पुत्र सोहन लाल व देशराज पुत्र रामजीलाल निवासीयान बडोली थाना चान्दह जिला पलवल व ईश्वर पुत्र देशराज निवासी वार्ड न0 2 कैलाश नगर पलवल जो गांजा बेचने का काम करते है जो आज भी गाडी न0 DL-9CP-8248 वैगनआर  मे गांजा पत्ती भरकर पलवल की तरफ से आयेगे और चान्दहट गांव की तरफ जायेगे।  

सुचना पर अलीगढ रोड निज्द गांव किठवाडी मां गंगा ढाबा के सामने नाकाबन्दी शुरु की गई जो कुछ देर बाद मे पलवल की तरफ से एक लाल रंग वैगनार कार आती हुई दिखाई दी जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर चालक ने अपनी कार नाकाबन्दी से पहले रोककर गाडी से उतरकर भागने लगे। पुलिस पार्टी ने एक शक्स व गाडी को काबू किया तथा 2 आदमी अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से भागने मे कामयाब हुये तथा काबू किये गये व्यक्ति का नामपता पूछा तो उसने अपना नाम जगत सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी बडोली थाना चान्दहट बतलाया।

 गाडी का नम्बर चैक किया तो आगे पीछे DL-9CP-8248 लिखा मिला जो गाडी मे नशीला पदार्थ होने के शक पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश नायब तहसीलदार होडल को मौका पर बुलाया गया जिनकी मौजूदगी मे गाडी की तलाशी ली जो दोनो सीटो के बीच से एक कट्टा प्लास्टिक बरामद हुआ जिसको खोलकर चैक किया तो कट्टे के अन्दर गांजा पत्ती भरी मिली जिसका वजन 15.500 किलोग्राम पाया गया। 

बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर  पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले मे शामिल दुसरे आरोपी ईश्वर पुत्र देशराज निवासी वार्ड न0 2 कैलाश नगर पलवल कों आज दिनांक 17 जून 2022 कों गिरफ्तार करते हुए दोनों आरोपियों को आज शुक्रवार पेश अदालत कर मादक तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मादक तस्करी नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त मे होंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: