हरियाणा: पलवल नगर परिषद पलवल के आम चुनाव-2022 के सदस्य पद के लिए आज बुधवार को 14 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें नगर परिषद पलवल के पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर-01 से गजना, आरती देवी व शारदा देवी, वार्ड नंबर-04 से दीप राम, वार्ड नंबर-10 से समय पाल व मनीषा, वार्ड नंबर-14 से रामकरन व गौरव शर्मा, वार्ड नंबर-16 से कनक लता, वार्ड नंबर-24 से केशव अवतार, वार्ड नंबर-25 से गिरिशा कुमारी, वार्ड नंबर-27 से मुकेश व कृष्ण पाल तथा वार्ड नंबर-30 से माया देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
रिटर्निंग अधिकारी चुनाव (नगर परिषद) पलवल एवं एसडीएम वैशाली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून 2022 को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे। नगर परिषद के प्रधान व सदस्यों के आम चुनाव के लिए आगामी 3 व 4 जून को प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक एसडीएम पलवल कोर्ट के कमरा नंबर-27 में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 6 जून 2022 (सोमवार) दोपहर 11:30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 7 जून प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित की गई है।
आगामी 7 जून 2022 को दोपहर बाद 3 बजे के उपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। साथ ही उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी।नगर परिषद पलवल के आम चुनाव 19 जून 2022 (रविवार) प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे के बीच होंगे। अर्थात मतदाता इस दिन प्रात: 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि रि-पॉल की आवश्यकता पड़ती है तो 21 जून 2022 को पुन: मतदान कराया जाएगा। 22 जून को प्रात: 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा तथा मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: