चंडीगढ़: हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने मार्केट कमेटी फतेहाबाद में कार्यरत मंडी सुपरवाइजर मदन लाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि जगजीवन पुरा फतेहाबाद निवासी शिकायतकर्ता सुरेंद्र प्रकाश ने आरोपी के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत दी थी।
आरोपी शिकायतकर्ता की सीडस फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था।शिकायत की पुष्टि के बाद ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए आरोपी मंडी सुपरवाइजर को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथ काबू किया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि ब्यूरो के थाना हिसार में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
Post A Comment:
0 comments: