फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश फरीदाबाद के गाँव बुढेना का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना खेड़ी पुल क्षेत्र अमोलिक चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक पिस्टल बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी के खिलाफ संबंधित खेड़ी पुल थाना में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने किसी दोस्त से पिस्टल को ₹40000 में शौक मौज के लिए खरीदा था। आरोपी हत्या और हत्या की कोशिश के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के दोस्त की पुलिस तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: