Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दुसरे आरोपी को कुण्डली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kundali-police-arrested-the-second-accused-who-carried-out-the-robbery-on-the-strength-of-the-weapon
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Kundali-police-arrested-the-second-accused-who-carried-out-the-robbery-on-the-strength-of-the-weapon

हरियाणा: जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को भी गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मनोज बच्ची पुत्र जगपाल निवासी कुण्डली जिला सोनीपत का रहने वाला है।   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 23 अगस्त 2021 को अनिरूद्ध पुत्र मामचन्द निवासी नांगल कलां ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि दो नामपता नामालूम युवक हथियार के बल पर नांगल रोड़ की सीमा से मेरी वरना कार छिनकर ले गये है। इस घटना का उक्त अनिरूद्ध के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अर्न्तगत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया था।     

अब अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 परमबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी मनोज @ बच्ची पुत्र जगपाल निवासी कुण्डली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी अमित उर्फ टूण्डा पुत्र सतेन्द्र निवासी प्याऊ मनियारी कुण्डली को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि अपने साथी अमित उर्फ टूण्डा पुत्र सतेन्द्र निवासी प्याऊ मनियारी कुण्डली के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। लूटी गई कार को भी पहले ही बरामद कर लिया गया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

Post A Comment:

0 comments: