कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा - अंतरराज्यीय गिरोह और आपराधिक गतिविधियों का खात्मा करने के लिए हरियाणा व पंजाब राज्य के अधिकारियों की अनाज मंडी पेहवा के किसान भवन में एक बैठक हुई। जिसमें आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक खाका तैयार किया गया और संवाद बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय गिरोह और आपराधिक गतिविधियों को जड से खत्म करने के लिए पेहवा में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में जिला कुरुक्षेत्र व जिला से लगते पड़ोसी राज्य पंजाब के अधिकारी भी शामिल रहे । बैठक में चर्चा हुई जिस तरह एक दूसरे राज्य के बदमाश संपर्क साध कर अंतर राज्य गिरोह तैयार कर लेते हैं। ऐसे ही इनके खात्मे के लिए पुलिस अंतर राज्य संपर्क साध के आरोपियों को पकड़ेगी गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाना और अमन चैन का माहौल प्रदान करना है। इस अपराध गोष्ठी में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटिय़ाला सुखविन्द्र सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक पेहवा गुरमेल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुभाष चन्द्र, उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र रामदत्त नैन, निरीक्षक अजय कुमार एसएचओ कग्गा पंजाब, निरीक्षक गुरजन्ट सिंह एसएचओ जुल्का, उप निरीक्षक मंजीत सिंह एसएचओ सदर पटियाला, निरीक्षक निर्मल सिंह एसएचओ थाना सदर पेहवा, निरीक्षक राजीव कुमार एसएचओ शहर पेहवा, निरीक्षक नायब सिंह एईसी इंजार्च, उप निरीक्षक जगदीश चन्द्र एसएचओ ईस्माइलाबाद व सहायक सीआरओ सिपाही मुकेश शामिल रहे ।
इस दौरान आतंकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, अवैध हथियार रखने वालों, मोस्ट वांटेड अपराधियों, नशा तस्करों, आपराधिक मामलों में कारागार में बंद या कारागार से छूटने वाले अपराधियों से संबंधित जानकारी, क्रास बार्डर से वीवीआईपी के आवागमन की सही समय पर सूचना सांझा करना, आपसी तालमेल से पेट्रोलिंग, नाकाबंदी व चैकिंग गश्त का प्रबंध करना, एक दूसरे राज्य में रहने वाले किरायेदारों की सूचना साझा करना, बेलजम्परों, पैरोल जम्परों, रिअरैस्टियों की सूची का आदान-प्रदान करना, अवैध रूप से प्रयोग किए जाने वाले ड्रोन से संबंधित जानकारी साझा करने पर विचार विमर्श किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और भविष्य में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
Post A Comment:
0 comments: