फरीदाबाद- डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल पाल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर नेहा राठी और क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील पलवल जिले के गाँव बेला का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ के चंदावली पुल से महिला थाना बल्लबगढ़ के पोक्सो एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एक कवाडे की वर्कशॉप में काम करता है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: